हैल्लो दोस्तों में हूँ नेपाल आपका स्वागत है | आज के इस पोस्ट में आप सीखेंगे घर बैठे ऑनलाइन काम करके पैसे कमाने के 8 सबसे बेहतरीन तरीके तो आइये शुरू करते है आज का पोस्ट |
विषय सूची
YOUTUBE चैनल बनाकर video अपलोड करना
वेबसाइट बनाकर ब्लोगिंग करके
captcha टाइपिंग जॉब
freelancer writing करके
विज्ञापन देखकर
affiliate marketing करके
अपने खुद के प्रोडक्ट बेचकर
1.- YOUTUBE चैनल बनाकर video अपलोड करना:-
यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करके आप महीने के लाखो रुपये कमा सकते है | आप किसी भी टॉपिक पर वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते है अगर आपको किसी क्षेत्र में नॉलेज है तो आप उसी टॉपिक पर वीडियो बना सकते है | इससे आपका काम आसान हो जाएगा | जब आपके youtube चैनल पर बहुत सारे व्यूज आ जाए तो आपको adsense या किसी और कंपनी से विज्ञापन अपने वीडियोस पर दिखाने है | youtube वीडियो अपलोड करने के आपको कोई पैसे नही देता है लेकिन आप अपने वीडियो पर विज्ञापन दिखाकर बहुत सारे पैसे कमा सकते है | विज्ञापन के लिए adsense सबसे बढ़िया कंपनी है | adsense आपको विज्ञापन दिखाने के सबसे ज्यादा पैसे देती है |
2.- वेबसाइट बनाकर ब्लोगिंग करके:-
अपनी खुद की वेबसाइट बनाकर भी आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते है | अगर आपको किसी टॉपिक में नॉलेज है तो आप उस टॉपिक पर आर्टिकल लिखकर अपनी वेबसाइट पर पोस्ट कर सकते है | जब आपकी वेबसाइट पर काफी व्यूज आ जाए तो आपको अपनी वेबसाइट पर किसी कंपनी के विज्ञापन दिखाने है | अगर आपकी वेबसाइट पर अभी बहुत कम व्यूज आ रहे है और अगर आप अभी नये ब्लोगर है तो आपके लिए popads विज्ञापन दिखाने के लिए सबसे बढ़िया वेबसाइट है | आप popads के विज्ञापन अपनी वेबसाइट पर लगा सकते है |इसके अलावा आप propadollers. adsense , के भी भी विज्ञापन अपनी वेबसाइट पर दिखा सकते है |
3.-captcha टाइपिंग जॉब :-
अगर आप टाइपिंग में रूचि रखते है तो captcha enter करके भी पैसे कमा सकते है | captcha enter करने की कई सारी websites है लेकिन मेरी सबसे पसंदीदा वेबसाइट 2captcha है | इसके अलावा kolotibablo, protypers, megatypers,capcha2cash आदि वेबसाइट भी काफी बढ़िया वेबसाइट है आप इनमे से किसी भी वेबसाइट पर captcha enter करने का काम कर सकते है |
4.- freelancer writing करके :-
अगर आपकी लिखने की skiil अच्छी है तो आप freelancer राइटर बन सकते है | आपको किसी freelancer वेबसाइट पर आर्टिकल लिखने है अगर आप english language में काफी अच्छी पकड़ रखते है तो आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते है |
5.- विज्ञापन देखकर:-
अगर आप किसी भी क्षेत्र में नॉलेज नही रखते है और अगर आपके पास काफी समय हो तो आप विज्ञापन देखकर, वीडियोस लाइक करके , फेसबुक पेज लाइक करके , कमेंट करके , instagram पर follow करके , इस तरीके के काम करके भी पैसे कमा सकते है जी हाँ मे सच कह रहा हूँ आप इस तरीके से भी पैसे कमा सकते है बहुत सारी एप्लीकेशन और वेबसाइट यह सब करने के पैसे देती हे | आप यह काम Za-reklamy पर अपना अकाउंट बनाकर भी शुरू कर सकते है |
6.- affiliate marketing करके:-
affiliate marketing करके भी आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते है | affiliate marketing में आपको वस्तुओ का प्रचार करना होता है आपको कंपनी की तरफ से एक लिंक मिलता हे आपको इस लिंक को अपने दोस्तों और दुसरे लोगो के साथ shere करना होता है | अगर कोई व्यक्ति इस लिंक से वस्तुएं खरीदता है तो आपको उस वस्तु की कीमत का कुछ हिस्सा आपको मिलता है affiliate marketing आप AMAZON जैसी बड़ी SELING कंपनियों के साथ भी कर सकते है |
इसके अलावा बहुत सारी वेबसाइटों के लिंक को SHERE करने पर भी आपको पैसा मिलता है आप ADFLY पर जाकर भी यह काम शुरू कर सकते है |
7.- ऑनलाइन फोटो SELL करके:-
अगर आप एक अच्छे फोटोग्राफ़र है तो आप अपने द्वारा खिंची गयी फोटोज को ऑनलाइन सेल करके भी काफी अच्छा पैसा कमा सकते है |
8.- अपने खुद के प्रोडक्ट बेचकर:-
अगर आपके पास अपनी दूकान है या आप अपनी वस्तुएं बेचना चाहते है तो ऑनलाइन मार्केटिंग सबसे बढ़िया रास्ता है अपने प्रोडक्ट को बेचने का आप एक WHATSUP ग्रुप या फेसबुक ग्रुप या अपनी खुद की वेबसाइट बनाकर भी प्रोडक्ट बेच सकते है | फेसबुक PAGE पर प्रोडक्ट बेचना भी एक बढ़िया रास्ता है | आप अपने पसंद के हिसाब से कही भी अपने प्रोडक्ट बेच सकते है |
तो मेरे प्यारे व्यूवर्स को में बस इतना ही कहना चाहता हूँ की अगर आप ऑनलाइन काम करके पैसे कमाना चाहते है तो आपको धैर्य रखने की बहुत आवश्यकता है | क्योकि ऑनलाइन पैसे कमाने में थोडा वक्त लगता है | बस आपको हिम्मत के साथ आगे बढ़ना है |
तो आपको यह पोस्ट कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताये आपको किसी और टॉपिक पर हेल्प चाहिए तो भी कमेन्ट कर सकते है | मुझे आपके कमेन्ट का इन्तजार रहेगा | पोस्ट पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद |
You must be logged in to post a comment.