'इ 'की मात्रावाले शब्द
सिर ,किसान, विमान ,चिड़िया ,दिन ,गिरगिट ,गिलास, पिन किताब ,खिताब ,जितना ,गिनना ,चिकना ,जिसका ,झिझक, टिकट, ठिठक, डिजाइन, ढिलाई, तिब्बत, थिरकते ,दिल ,धिक्कार, नियत ,पितर, फिर, बिकाऊ, भिन्न, मित्र, रिटायर, लिखकर, विश्व, शिक्षक, सिर्फ, हिफाज़त, टिमटिमाना,चित्र
' इ' की मात्रावाले वाक्य
सिर के बाल काले होते हैं ।
किसान खेत में काम करता है।
विमान आसमान में उड़ता है ।
चिड़िया पंख फड़फड़ा रही है ।
दिन में उजाला होता है।
गिरगिट रंग बदलता है ।
गिलास से पानी पीते हैं।
किताब पढ़ना चाहिए ।
गिनना आना चाहिए ।
टिकट लेकर यात्रा करें ।
शिक्षक समाज का आईना होता है।
चित्र सुंदर बनाना चाहिए ।
तिब्बत एक देश का नाम है।
You must be logged in to post a comment.